टैंपो से बरामद हुई 845 टेट्रा पैक शराब-2024

बसंतपुर थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. शनिवार की दोपहर अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोड़र पुल के समीप एनएच 227 ए पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

वाहन चेकिंग के दौरान बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को सुचना प्राप्त हुई की सिवान की तरफ से एक टेम्पू में भारी मात्रा मे शराब को लाया जा रहा है.

थानाध्यक्ष ने अपर थानाध्यक्ष को सड़क से हो कर गुजरने वाले हर वाहन खासकर टेम्पू पर नजर बनाये रखने की बात कही. उसके बाद सड़क से हो कर गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहनो की बारीकी से जांच शुरू की गई.

इसी बीच सिवान की तरफ से एक टैंपो को आता देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. चालक टैपों भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस टीम ने धर-दबोचा.

जांच करने पर पुलिस ऊपरी हिस्सा में तहखना बना देख पुलिस ने उसे खोला तो तहखाने मे छुपा कर रखा भारी मात्र मे विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस को तहखाने से 845 पैकेट विदेशी शराब बरामद हुआ. चालक वैशाली जिले के अमृतपुर का राजेश कुमार है. के रूप मे की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया चालक से शराब की खेप के बारे मे पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks