गोपालगंज जिले में कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढवलिया के पास स्थित छठ घाट पर गुरुवार देर रात बज रहे लाउड स्पीकर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंककर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने छठ घाट पर किए जा रहे विद्युत सप्लाई तार को भी काट दिया, जिससे छठ घाट पर अंधेरा पसर गया।
घटना के बाद दूसरे पक्ष ने शुक्रवार सुबह पुलिस प्रशासन को सूचना देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी लगने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा, कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अपार थाना अध्यक्ष विशाल कुमार, दरोगा विवेक पटेल और सानू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को साथ बैठकर बातचीत कर लोगों के आक्रोश को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की तरफ से छठ घाट पर डीजे बजाया जा रहा था, जिसको लेकर कुछ युवकों ने आपत्ति करते हुए पत्थर फेंकने शुरू कर दी। इस बात की जानकारी जब दूसरे पक्ष को हुई तो लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।
इस दौरान असामाजिक तत्वों ने छठ घाट की विद्युत आपूर्ति तार काटकर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, ग्रामीणों ने बेहद धैर्य का परिचय देते हुए किसी बड़ी घटना को होने से बचा लिया। इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष तथा बीडीओ के नेतृत्व में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर बातचीत की गई तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान सदर एसडीपीओ प्रांजल तथा डीसीएलआर भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। स्थिति के संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।