दिन में चुराते थे बाइक: आज के समय में युवाओं के अंदर मौज-मस्ती की ललक ज्यादा हो गई है. अपने शौक पूरे करने के लिए ये युवा क्राइम करने से भी नहीं हिचकते हैं. उदयपुर में लंबे समय से पुलिस दोपहिया वाहन चोरी गैंग को ढूंढ रही थी. इलाके में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा था. अब जाकर पुलिस के हाथ सफलता लगी है.
बीते कई महीनों से उदयपुर के अलावा बांसवाड़ा में लोगों के बाइक चोरी हो रहे थे. कई मामले थाने में दर्ज करवाए गए थे. ऐसे में पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. अब जाकर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से 24 चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है. पूछताछ में चोरों ने अपने गैंग का मुख्य मकसद बताया.
मौजमस्ती के लिए क्राइम
गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया था. इन टीमों ने शहर भर के कई सीसीटीवी खंगाले. इसके बाद संदिग्धों से बातचीत के आधार पर दबिश देकर आखिरकार बाइक चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे. बाइक को बेचने के बाद मिलने वाले पैसों से वो पार्टी करते थे
दिन में चुराते थे बाइक-औने-पौने दाम में देते थे बेच
गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने के लिए जगह बदलते रहते थे. कभी शहर, कभी ग्रामीण इलाकों में बाइक चुराते थे. इसके बाद गैराज संचालकों से सांठगांठ कर बाइक बेच देते थे. इसके बाद मिले पैसों को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे. गिरोह को पकड़ने के बाद अब जाकर पुलिस के साथ ही साथ आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है, दिन में चुराते थे बाइक