धनबाद : आइआइटी आइएसएम में छात्रों के प्लेसमेंट का आंकड़ा 750 के पार पहुंच गया है. अबतक संस्थान के छात्रों को बीते 10 दिनों में के दौरान 56 छात्रों को नौकरी मिली है. इसके साथ ही मंगलवार तक एकेडमिक सत्र 2023-24 के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों को नौकरी के कुल 758 ऑफर मिल चुके हैं.
आइआइटी औसत पैकेज में गिरावट :
इस वर्ष संस्थान के छात्रों को मिलने वाले औसत पैकेज में गिरावट आ गयी है. पिछले वर्ष जहां संस्थान को छात्रों का औसत पैकेज 16.98 लाख रुपये था. इस वर्ष औसत पैकेज गिरकर 13.13 लाख रुपये तक पहुंच गया है. इस वर्ष संस्थान के छात्रों को सर्वाधिक 60 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. नौकरी ऑफर करने वाली कंपनियों में प्रमुख रूप से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एकेंचर, सिमंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जगुआर मोटर्स और लैंड रोवर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं.
झरिया की छात्रा ने रांची के लॉज में फांसी लगायी
लोअर वर्द्धमान कंपाउंड स्थित जाना लॉज में रहने वाले युवती मेधा कुमारी (22) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से झरिया (धनबाद) की रहने वाली थी. घटना की सूचना उसके पिता बैजनाथ कुमार को दी गयी. उनके बयान पर लालपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पिता ने पुलिस को बताया कि मेधा रांची में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. आत्महत्या के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.