पत्नीदान : अगर किसी से प्यार हो जाए तो फिर इंसान किसी बंधन को नहीं मानता. पहले के समय में ये बंधन सिर्फ जाति का होता था. लेकिन अब तो लोग उम्र और जेंडर के बंधन को भी नहीं मानते. प्यार की एक ऐसी ही अनोखी स्टोरी बिहार के बांका से सामने आई, जहां एक दामाद को अपनी सास से ही प्यार हो गया. तीस साल तक जिस सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, अब दामाद ने उसी की मांग में सिंदूर भर दिया है.
ये अजीबोगरीब लव स्टोरी बांका के छत्रपाल पंचायत के हीर मोती गांव की है. यहां रहने वाले 55 साल के दिलेश्वर दर्वे की पत्नी गीता देवी ने अपने दामाद से ही शादी कर ली. पत्नीदान खुद ससुर ने ही अपने दामाद से बीवी की शादी करवा कर दोनों को गांव से विदा कर दिया. दामाद कटोरिया थाना का रहने वाला है. सिकंदर यादव अपने ससुराल आता-जाता था. वहीं अचानक उसका दिल अपनी सास पर आ गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
पत्नीदान : तीस साल पहले बना था दामाद
सिकंदर यादव की शादी तीस साल पहले दिलेश्वर की बेटी से हुई थी. लेकिन बीते दिनों उसकी पत्नी का देहांत हो गया. पत्नी की मौत के बाद सिकंदर अपने ससुराल आता था. इसी दौरान उसका दिल अपनी सास पर आ गया. जब ससुर को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी दामाद से करवा दी. खुद ससुर ने ही इस शादी में कन्यादान किया.
1 thought on “नानी बनी नाती-नातिन की मम्मी, ससुर ने कर दिया ‘पत्नीदान’-2024”