नीतीश कुमार : बिहार की राजधानी पटना में पिछले दो दिनों में दो हत्याएं हुई। एक स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। इसके अलावा बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। इन अपराधियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण हासिल हो रहा है। यही कारण है कि बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के अंदर से सरकार और पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है।\
एक्स पर किया पोस्ट
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दरभंगा में 𝟏𝟑 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 𝐅𝐈𝐑 करने में 𝟒 दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और 𝟒 दिन लगाए। भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि मुजफ्फरपुर में माँ-बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हैवानों ने नाबालिग के ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को काटा, बाद में हत्या कर अर्धनग्न शव को पोखर में फेंका।
नीतीश कुमार पे तेजस्वी का आरोप
उसके अलावा तेजस्वी यादव ने अन्य घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय लड़की की घर में घुस कुल्हाड़ी से काट कर हत्या। वैशाली में 𝟐𝟕 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या। बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है यह उसकी 𝟐-𝟑 दिन की एक छोटी सी बानगी है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार और पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है। बिहार सरकार बिल्कुल भी कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है।