Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह एक बोट में बैठी हुई हैं और अपने खयालों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही वह परेशान भी दिख रही हैं. इस पोस्ट के बैकग्राउंड में ए.आर. रहमान, फराह सिराज और एनी चोयिंग ड्रोलमा की ‘जरिया’ का म्यूजिक सुनाई दे रहा है.
दूसरों के लिए जीना बंद करें
परिणीति ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, “इस महीने, मैंने कुछ समय रुककर जीवन पर विचार किया और इसने मेरे विश्वास को दोहराया है. मानसिकता ही सब कुछ है… महत्वहीन चीजों (या लोगों) को महत्व न दें. एक भी सेकंड बर्बाद मत करो. जिंदगी एक टिक-टिक करती घड़ी है. हर पल आपकी पसंद होना चाहिए…कृपया दूसरों के लिए जीना बंद करें!’
वैसे जियो जैसे तुम जीना चाहते हो
उन्होंने आगे लिखा- ‘अपने ट्राइब का पता लगाएं और टॉक्सिक लोगों को अपने जीवन से बाहर निकालने से न डरें. दुनिया क्या सोचेगी इसकी परवाह करना बंद करो. परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया करने का अपना तरीका बदलें. जीवन सीमित है. यह अब हो रहा है. इसे वैसे जियो जैसे तुम इसे जीना चाहते हो.’
परिणीति की पोस्ट पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट ने फैंस को बहुत परेशान कर दिया है. यूजर्स क्यास लगा रहे हैं कि कहीं शादी के 10 महीने बाद उनके रिश्ते में कोई अनबन तो नहीं हो गई. इसपर यूजर्स की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
जहां एक यूजर ने लिखा कि “क्या यह पोस्ट किसी के लिए है?” जबकि दूसरे ने लिखा कि, “बहुत अच्छी बात कही… ऐसा लगता है कि हम सभी समान परिस्थितियों का सामना करते हैं. हमें ऐसे लोगों पर एक पल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए. अपनी ताकत के साथ खुश और साहसी रहें.” एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, “मुझे आशा है कि आप ठीक हैं. हम हमेशा आपके साथ हैं.”