पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों के अपहरण का दावा किया जा रहा है. आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण किया है. अपहरण किए गए 16 वैज्ञानिकों का एक विडियो भी जारी किया है. TTP के जारी विडियो में पाकिस्तान के वैज्ञानिक शहबाज सरकार से आतंकियों की शर्तें मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
तालिबान ने पाकिस्तान के अपहृत परमाणु वैज्ञानिकों का विडियो जारी किया है. जारी विडियो में पाकिस्तान के अधिकारी अपनी सरकार से विद्रोहियों की मांग मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते दिखे. पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के 16 वैज्ञानिक इस वक्त TTP के कब्जे में हैं.
पाकिस्तान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीटीपी ने डेरा इस्माइल खान में पाकिस्तान ऊर्जा आयोग के इंजीनियरों को पकड़ लिया है. लोग कह रहे कि साइंटिस्ट की यह दशा पाकिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा और सेना की बेबसी का नमूना है.
यूरेनियम भी ले जाने का दावा
दाव ये भी किया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी पाकिस्तान की सबसे बड़ी यूरेनियम खदान से बड़ी मात्रा में यूरेनियम लूट कर ले गए हैं. यही यूरेनियम एटामिक बम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
टीटीपी का आया बयान
कुछ देर बाद टीटीपी नेता का बयान आया कि हमने परमाणु ऊर्जा अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं, बल्कि कुछ मांगों को लेकर हिरासत में लिया था. सरकार को हम पर हमले से बचाने और लोगों की जान की रक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है. सरकार को हमारी मांगें माननी चाहिए.