Ranbir Kapoor on Rishi Kapoor Death: रणबीर कपूर ने पिछले साल सुपरहिट मूवी एनिमल दी थी. अब वो अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें पहली बार एक्टर ने अपने पिता ऋषि कपूर की मौत को लेकर बात की है. ऋषि कपूर ने साल 2020 में इस दुनिया क अलविदा कहा था. एक्टर की मौत कैंसर की वजह से हुई थी. रणबीर ने बताया कि उनके पिता की मौत से एक दिन पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था
रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर के निधन पर बात की
ऋषि कपूर बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक माने जाते थे. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ऋषि ने 30 अप्रैल 2020 को आखिरी सांस ली थी. अपने पिता की मौत को लेकर पॉडकास्ट ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ पर निखिल कामथ संग बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने रोना बहुत जल्दी बंद कर दिया था. जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं रोया नहीं था. उन्होंने कहा कि जब उनके पिता की आखिरी रात थी, तो मुझे पैनिक अटैक आया था
रणबीर कपूर बोले- एक दिन मेरे पिता आए और रोने लगे…
रणबीर कपूर आगे बताते हैं, “मुझे नहीं पता कि मैं कैसे अपनी फीलिंग जाहिर करूं. यह बर्दाश्त से बाहर था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक मनाया है, लॉस को समझा है.” एनिमल एक्टर ने कहा, जब उनके पिता का इलाज चल रहा था तो एक दिन वो आए और मेरे पास रोने लगे. मेरे सामने वो कभी कमजोर नहीं पड़े. ये मेरे लिए काफी अजीब था और मुझे उस समय समझ नहीं आया कि उन्हें पकड़ना चाहिए था या गले लगाना चाहिए. उस समय मुझे दूरी का एहसास हुआ, जो हमारे बीच थी. मुझे गिल्ट होता है कि मेरे पास हमारे बीच की दूरी खत्म करने और उन्हें गले लगाने की हिम्मत नहीं थी.