पंचदेवरी की बनकटिया पंचायत के आधा दर्जन गांवों में डेंगू फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. 23 अक्तूबर को प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर से पहल शुरू कर दी गयी है.
बुधवार को स्वास्थ्य प्रबंधक गौरव कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम पंचायत के लोहटी, राजापुर, दिउलिया सहित कई गांवों में पहुंची तथा संबंधित रिपोर्ट तैयार की. फार्मासिस्ट राजीव कुमार ओझा, सीएचओ पंकज कुमार, लैब टेक्नीशियन आदित्य कुमार, दिग्विजय कुमार, क्यामुद्दीन तथा मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों ने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया.
बनकटिया पंचायत के आधा दर्जन गांवों में डेंगू
मरीजों के घर पहुंच कर टीम ने परिजनों से भी बात की. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अधिकतर मरीजों की स्थिति में सुधार है. कुछ मरीजों का ब्लड सैंपल भी लिया गया है. मेडिकल काउंसेलिंग के बाद मरीजों के बीच दवाओं का वितरण भी किया गया. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार ने भी कई गांवों में जाकर मरीजों की स्थिति देखी.
उन्होंने बताया कि बनकटिया पंचायत लोग वायरल फीवर से भी ग्रसित हैं, लेकिन वे भी आस-पास के गांवों में फैले डेंगू के संक्रमण के कारण खौफ में आ गये हैं. हालांकि, जितने मरीजों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनकी जांच की जा रही है. ये सभी मरीज मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. बचाव के लिए मरीजों,
उनके परिजनों तथा आस-पास के बनकटिया पंचायत को कई आवश्यक सुझाव दिये गये. आराम करने, द्रवयुक्त हल्का भोजन करने, मच्छरों से बचने, साफ-सफाई रखने, दो दिनों से अधिक बुखार आने पर तुरंत जांच कराने तथा घर के आस-पास जलजमाव नहीं होने देने की सलाह मरीजों व उनके परिजनों को मेडिकल टीम द्वारा दी गयी.
नाली व घर के पास जमे हुए पानी में चूने व मिट्टी के तेल का छिड़काव करने की सलाह भी लोगों को दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पीएचसी में अभी तक इस गांव से डेंगू का कोई मरीज इलाज कराने नहीं गया है. डेंगू के जो भी मरीज पाये गये हैं, उनकी जांच प्राइवेट क्लिनिक में हुई थी. प्रभात खबर के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने के बाद अब उन सभी मरीजों को अस्पताल की देखरेख में रखा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग पूरी व्यवस्था के साथ बचाव में लगा हुआ है.