बरेली शादी टूटने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया छात्र, मदरसे के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या 2025

बरेली शादी टूटने से आहत मदरसा में पढ़ाई कर रहे छात्र ने हास्टल में आत्महत्या कर ली। उसका शव डबल स्टोरी बेड के सहारे फंदे से लटक मिला। पुलिस को युवक के फोन से कुछ चैट भी मिली हैं। कटिहार (बिहार) का छात्र मोहम्मद ओवैस सेंटर आफ इस्लामिक स्टडीज के मदरसा जामियातुर्रजा से आलिम की पढ़ाई कर रहा था।

बरेली ओवैस ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही

पुलिस के मुताबिक, वह मदरसे के अंदर ही कादरी हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में रहता था। मदरसा में हर दिन सुबह साढ़े छह बजे से पढ़ाई शुरू होती है। मंगलवार को जब ओवैस क्लास नहीं गया तो पूछा गया कि वह क्यों नहीं आया। इस पर ओवैस ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही

बरेली प्रेम प्रसंग का अनुमान लगा रहा पुलिस

सुबह करीब 10 बजे जब छात्र खाना खाने के लिए हास्टल पहुंचे तो कमरे में ओवैस का शव लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, युवक के फोन से कुछ चैट भी मिली हैं। एक दोस्त से चैटिंग में उसने कहा है कि वह छोड़कर चली गई…। इससे प्रेम प्रसंग का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

उधर, भाई की मौत की खबर मिलते ही बिहारीपुर के मदरसा में पढ़ाई कर रहा उसका छोटा भाई भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जब उसके भाई और स्वजन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ओवैस की रिश्तेदारी की ही एक युवती से शादी तय हुई थी, तब से वह बहुत खुश था।

बरेली रिश्तेदारी की ही एक युवती से शादी तय हुई थी

कुछ दिन पहले ही रिश्तेदारों ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से ओवैस परेशान रहने लगा। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि स्वजन की ओर से किसी पर भी कोई आरोप नहीं हैं, यदि वह कोई शिकायती पत्र देते हैं तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks