बरौली: एटीएम कार्ड बदल और चोरी कर रुपये गायब करने वाला हुआ गिरफ्तार- 2025

बरौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरौली बैंक आफ इंडिया की एटीएम के पास से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है, जो एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर भोले-भाले ग्राहकों के साथ ठगी कर उनकी पसीने की गाड़ी कमाई को गायब कर देता था. बरौली बैंक आफ इंडिया के इस एटीएम के पास से अब तक दर्जनों ग्राहकों से एटीएम बदलकर धोखाघड़ी कर उनके रुपये निकाल लिये गये हैं

एटीएम पर थी पुलिस की निगाह

बढ़तीं घटनाओं को देखते हुए बरौली पुलिस की निगाह एटीएम पर थी, नतीजतन, एक शातिर पकड़ा गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उक्त शातिर अपराधी एटीएम मशीन में न केवल हेरफेर करता था बल्कि कई लोगों के एटीएम कार्ड भी बदल कर ठगी करता था. गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि बरौली बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास एक एक संदिग्ध व्यक्ति है, जो मशीन में बार-बार ताक-झांक कर रहा है.

बरौली अपराधी पास से जब्त हुए चार एटीएम कार्ड व मोबाइल

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर वहां पहुंच कर उक्त युवक को अपने हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से चार एटीएम कार्ड व एक मोबाइल बरामद भी बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्त में आया शातिर अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के पिखरपुर गांव का राजा कुमार बताया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शातिर अपराधी पर समस्तीपुर और दरभंगा जिले में भी एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Reply