बर्द्धमान में रेलवे टंकी गिरने से तीन यात्रियों की मौत, 30 जख्मी; अफरा-तफरी मची

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर अचानक पानी के टंकी का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जख्मी लोगों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

बर्द्धमान रेलवे स्टेशन क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बर्द्धमन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन के बीच यह टैंक है। जिसकी जल धारण क्षमता लगभग 53,000 गैलेन लीटर है। बुधवार को स्टेशन पर शेड के नीचे यात्री बैठे हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक टंकी का एक साइड का हिस्सा टूट गया। जिसका हिस्सा शेड को लेकर नीचे चला गया। जिससे वहां बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 30 यात्रियों को इलाज के लिए बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां 35 वर्षीय माफिजा खातून, 17 वर्षीय क्रांति कुमार समेत तीन की मौत हो गई। बाकी लोगों को इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks