बाबा बागेश्वर को भक्त ने फोन से मारा, चोट लगते ही कैसे चौंक गए ? 2024

उत्तर प्रदेश के झांसी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा चल रही थी, उन्हें उनके सैकड़ों समर्थकों ने घेर रखा था। जयकारे लगाए जा रहे थे, फूल भी बरसाए जा रहे थे, कि इसी बीच फूलों की बौछार के साथ एक मोबाइल फोन सीधे उनकी कमपटी पर आ लगा। इस चोट से वे बाबा बागेश्वर एक बार को तो चौंक ही गए। हालांकि उन्होंने खुद बताया कि ये मोबाइल गलती से उन्हीं के एक भक्त के हाथ से छूटकर उन्हें लगा था।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks