बिहार के Gopalganj में कुख्यात मनीष यादव का एनकाउंटर-2025

Gopalganj में एक और अपराधी एनकाउंटर में ढेर हुआ है. Gopalganj में पुलिस और कुख्यात अपराधी मनीष यादव के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें कुख्यात मनीष यादव को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया. गोपालगंज के गोपालुपर थाना अंतर्गत रामपुर खुर्द गांव में नहर के पास यह एनकाउंटर किया गया है. कुख्यात मनीष यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. कई आपराधिक मामले उसपर दर्ज थे और वो फरार चल रहा था. इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी है, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

मुठभेड़ में Gopalganj एसटीएफ का जवान जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर खुर्द गांव के पास हुई इस मुठभ‍ेड़ में एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है. जिसे पुलिस ने जख्मी हालत में फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी जवान रोशन कुमार हैं. उनका इलाज कराया जा रहा है.

Gopalganj पुलिस ने सरेंडर करने कहा तो करने लगा फायरिंग

बताया जा रहा है कि कुख्यात मनीष यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. बिहार एसटीएफ और Gopalganj पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस दौरान मनीष यादव की घेराबंदी Gopalganj पुलिस ने की जिसके बाद वो सरेंडर करने के बदले पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस दौरान आत्मरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई और गोली मनीष यादव को लगी. उसे अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित हुआ.

पूर्व मुखिया समेत कई मर्डर का था आरोपी

मनीघ यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. वो हाल में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या समेत कई मर्डर व संगीन अपराध में आरोपित रहा है. इस एनकांउटर की घटना के बाद गोपालगंज के एसपी खुद सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी जवान का भी हाल जाना.

बोले Gopalganj एसपी…

Gopalganj के एसपी ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि कुख्यात मनीष यादव को पुलिस लेकर आ रही थी. इस दौरान वो भागने की कोशिश करने लगा और Gopalganj पुलिस पर गोलियां बरसाने लगे. उसकी गोली से एक जवान जख्मी हो गया. जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गयी. पुलिस की तरफ से भी गोली चली जो मनीष यादव को लगी. उसे जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

1 thought on “बिहार के Gopalganj में कुख्यात मनीष यादव का एनकाउंटर-2025”

Leave a Reply