बिहार पुलिस बनी लुटेरी गैंग! कारोबारी से वर्दी के दम पर छीने लाखों, एसपी ने भेजा जेल

बिहार पुलिस के पूर्णिया जिले से कानून व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की वर्दी पहनने वाले ही लूटपाट जैसे संगीन अपराध में शामिल पाए गए हैं. मामला खजांची हाट थाना क्षेत्र का है, जहां खजांची हाट थाना के ही दरोगा अरुण कुमार झा, सिपाही योगेंद्र पासवान, सिपाही अनुज कुमार और उनके साथ एक सिविल व्यक्ति अमन कुमार उर्फ गोलू पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन सभी को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब सवाल यह उठता है कि यदि आम नागरिक पुलिस से ही सुरक्षित नहीं है, तो वे अपनी सुरक्षा की उम्मीद आखिर किससे करें?

पूरा मामला बीती रात का है, जब कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी अभिनंदन यादव चुन्नी उरांव चौक के पास से गुजर रहे थे. तभी उक्त पुलिसकर्मियों ने गश्त के बहाने उन्हें रोका और वर्दी की धौंस दिखाकर डराया-धमकाया. आरोप है कि इन चारों ने मिलकर अभिनंदन से 1,10,000 रुपए छीन लिए और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पीड़ित ने इस संबंध में खजांची हाट थाना में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद एसपी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए.

जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई और सिविल आरोपी अमन कुमार उर्फ गोलू के घर से पीड़ित का लूटा गया पूरा 1,10,000 रुपए बरामद कर लिया गया. इसके बाद पीड़ित द्वारा चारों आरोपियों की पहचान भी कर ली गई.  दोषी पाए जाने पर एसपी ने चारों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. खजांची हाट थाना की पुलिस ने अपने ही थाना के दरोगा और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस घटना को गंभीर मानते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks