कर्नाटक के बेंगलुरु में एक निर्माणधीन बिल्डिंग के गिरने की बड़ी घटना सामने आई है। यह घटना बेंगलुरु के बाबूसापाल्या इलाके में हुई। यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। हादसे के वक्त पर वहां पर मजदूरों के साथ 20 लोग मौजूद थे। बचाव में लगी टीमों ने 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। अभी तक एक मौत हुई है। पांच अन्य की खोजबीन की जा रही है। बेंगलुरु में यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब शहर में बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारी
बेंगलुरु में निर्माणधीन बिल्डिंग गिरने के बाद हड़कंप की स्थिति है। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारी घटना के बाद मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ-साथ दमकल और आपातकालीन सेवाओं को मौके पर बुलाया गया है। बिल्डिंग के मलबे में मजदूरों की खोजबीन की जा रही है। बेंगलुरु में पिछले चासर दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते उत्तर बेंगलुरु के काफी इलाके जलभराव की चपेट में हैं। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। यह घटना बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में हुई है। मौके पर काफी एंबुलेंस को स्टैंडबाय में रखा गया है, ताकि अगर मलबे से मजदूरों को निकाला जाए तो उन्हें जल्दी से प्राथमिक चिकित्सा देते हुए अस्पताल पहुंचाया जा सके।