बैकुंठपुर. स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी दिल्ली से सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सीमावर्ती सारण जिले के मशरक थाने के सपही गांव का मनीष कुमार सिंह है,
जिससे घटना को लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमराहां गांव के मुकेश कुमार सिंह उर्फ अनूप कुमार सिंह की बहन गुड़िया सिंह की शादी मशरक थाना क्षेत्र के सपहीं गांव में 14 मई 2019 को कृष्णा सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ़ रंजीत कुमार से हुई थी.
अचानक मायके वालों को गुड़िया के परिवारवालों ने मोबाइल पर सूचना देकर 31 अगस्त की रात के करीब नौ बजे कहा कि गुड़िया अपने पति के साथ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर घूमने गयी थी. इस दौरान वह पुल पर से नदी में गिर गयी. सूचना पाकर गुड़िया के मायके वालों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस से यह बात बतायी.
मायकेवाले लोग खोजबीन कराने में जुटे रहे. उधर, गुड़िया के भाई अनूप कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि उनकी बहन को शादी के बाद से दहेज के लिए उसके परिवार वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. छह माह पहले उसने एक पुत्री को जन्म दिया.
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार
इसके बाद से वह लगातार फोन करके पारिवारिक कलह के बारे में बताती थी. मायके वालों की तरफ से समझाने-बुझाने पर कुछ दिन उसके ससुरालवाले शांत रहते थे. लेकिन फिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर देते थे.
भाई ने आरोप लगाया कि पति मनीष कुमार सिंह उर्फ रंजीत कुमार के द्वारा परिवार के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत उनकी बहन का हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.