मछली ने करा दिया शादी में बवाल : कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में मछली खाने को लेकर घरातियों और बारातियों जमकर मारपीट हो गई. घराती और बारातियों के बीच चले लाठी डंडों से दानों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई. लोगों ने बारातियों और दूल्हे को भी नहीं बक्शा. इस दौरान मौका देखकर दूल्हा मंडप से गायब हो गया. इसके बाद दूल्हे की खोजबीन शुरू हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दूल्हे को ढूंढ कर दोनों पक्षों को शांत कराया. बाद में दोनों पक्षों के सुलह समझौते के बाद सुबह पांच बजे तक शादी की रस्म पूरी हुई.
पटहेरवा गांव के एक टोले में कसया थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आई थी. बारात के स्वागत में भोजन में मछली बनी थी. मछली के पीस खाने को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. मारपीट के दौरान नशे में धुत कुछ लोगों ने बारातियों सहित दूल्हे को भी नहीं बक्शा और उसकी भी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान जान बचा कर दूल्हा किसी तरह से शादी समारोह से भाग निकला. मामला कुछ शांत हुआ तो लोगों ने दूल्हे की खोजबीन शुरू कर दी.
मछली ने करा दिया शादी में बवाल
इसी दौरान किसी ने पटहेरवा थाने की पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को खोजा, लेकिन दूल्हा विवाह करने को राजी नहीं था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलह कराया. तब जाकर विवाह संपन्न हो सका. इस संबंध में पटहेरवा एसओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शादी कराई गई. तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.