पद्म अवार्ड से सम्मानित बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए प्रार्थना का दौर जारी है. दिल्ली एम्स में पिछले महीने भर्ती हुईं शारदा सिन्हा की हालत अभी नाजुक हैं. सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की नौबत आ गयी. एकतरफ जहां छठ महापर्व मनाने में देश-विदेश में श्रद्धालु जुटे हैं तो दूसरी ओर अपनी छठ गीतों के माध्यम से लाखों लोगों के हृदय में उतरने वालीं शारदा सिन्हा की सेहत को लेकर भी उनके शुभचिंतक चिंतित हैं. शारदा सिन्हा के सेहत की जानकारी देते हुए उनके पुत्र अंशुमन ने बताया कि अस्पताल से ही एक गीत उन्होंने ऑडियो और वीडियो के रूप में जारी किया था. उसे शारदा सिन्हा के ही आदेश पर जारी किया गया था.
अपनी मां शारदा सिन्हा की सेहत के बारे में अंशुमन बोले…
एम्स दिल्ली में अपनी मां शारदा सिन्हा का इलाज करा रहे उनके बेटे अंशुमन ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि मां की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है और वो अभी वेंटिलेटर पर हैं. अभी वेंटिलेटर से हटाने की स्थिति भी नहीं है. वो जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. बताया कि सोमवार की शाम को वो पूरी तरह अचेत थीं और आखें बंद थीं. लेकिन आज यानी मंगलवार की सुबह उनका आंख थोड़ा खुला. मैंने बात करने की कोशिश की तो उनके आंखों की पुतलियां थोड़ी हिली थीं. लेकिन उनके सेहत में गिरावट ही आ रहा है.
ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा… ICU में बोलीं शारदा सिन्हा
अंशुमन ने कहा कि मां और छठ एक दूसरे के पर्याय है. छठ उनके दिल के बेहद करीब है. इसलिए वो हर साल कुछ ना कुछ अपने दर्शकों के लिए जरूर लाती हैं. इसबार भी आइसीयू से उन्होंने कहा कि ‘इस ऑडियो को रीलिज कर दो. मैं रहूं ना रहूं लेकिन ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा. ‘ अंशुमन ने कहा कि मेरे पास समय नहीं था तो पहले ऑडियो रीलिज कर दिया और बाद में इसे वीडियो बनाकर जारी किया. बता दें कि पिछले दिनाें शारदा सिन्हा का एक छठ गीत ऑडियो उनके पुत्र अंशुमन ने जारी किया था. ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया…’ गीत को शारदा सिन्हा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
अगर मां नहीं रहीं तो उनके कामों को याद किया जाए… भावुक अंशुमन बोले…
अंशुमन ने कहा कि इस गीत के सहारे लोग उनके लिए प्रार्थना करें. अगर वो हमारे साथ रहती हैं तो उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें. और अगर ईश्वर की मर्जी हुई और वो नहीं रहीं तो उनके किए कामों को याद रखा जाए. अंशुमन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके मुझसे बात की और हिम्मत बंधाया. मां आज होश में होतीं तो बहुत खुश होती ये जानकर कि आपने उनका हाल जाना. वो आपका बहुत सम्मान करती हैं.