मीरगंज नगर परिषद् क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर टेंडर की राशि दोगुनी करने, होल्डिंग टैक्स की वसूली प्राइवेट एजेंसी को सौंपने, वर्ष 2024-25 की योजनाओं का लेखा-जोखा नहीं देने, अनावश्यक सामान की खरीदारी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय मीरगंज पर धरना दिया. धरना दे रहे पार्षद व उनके प्रतिनिधियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर नगर परिषद के इओ पर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर कार्यालय में अनावश्यक रूप से फर्नीचर की खरीदारी करने का आरोप लगाया.
मीरगंज में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर करेंगे चक्का जाम
धरना दे रहे वार्ड पार्षद पूजा देवी, महलुदन, हरेश प्रसाद, गनीता देवी, विजय लक्ष्मी देवी,रघुवर पड़ित पार्षद प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मैनेजर सोनी, दिवाकर मिश्रा, मुर्तुजा सैफी,विजय यादव सहित अन्य ने चेताया कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो नगर परिषद का चक्का जाम कर देंगे.
इसकी सारी जवाबदेही नगर परिषद प्रशासन की होगी. उनका आरोप था कि सफाई का जब टेंडर दोगुना किया गया है, तो फिर वार्डों में कूड़ा-कचरे का ढेर क्यों लगा रहता है. गंदगी, जलजमाव के कारण आये दिन उन्हें वार्ड के निवासियों से बेइज्जती झेलनी पड़ती है. इतना ही नहीं, कई बार उनके आक्रोश का सामना करना पड़ता है. वार्डवासियों की समस्याओं का निबटारा नहीं होने से उनको भी आत्मग्लानि होती है.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा देवी ने की. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मैनेजर सोनी ने किया. इधर, धरना की सूचना पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे हथुआ अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी कौशर इमाम ने नाराज पार्षदों से मिलकर उनकी बातों को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया. वहीं, नगर परिषद मीरगंज के इओ मनोज कुमार ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए वार्ड पार्षद बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं