गोपालगंज – मीरगंज एनएच-531पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर थावे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों बाइकों को जब्त कर घायल दो बाइक सवारों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया की मृत अधेड़ की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव के जीतन यादव के रूप में की गयी जबकि घायल मीरगंज थाने के बरवा कपरपुरा गांव के युवक धीरज कुमार और उसके चचेरा भाई अंशु राज हैं.
परिजनों में मचा कोहराम
थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के अनुसार एक बाइक पर सवार दो लोग गोपालगंज से मीरगंज जा रहे थे तथा दूसरी बाइक पर सवार अधेड़ मीरगंज से थावे अपनी बेटी के यहां जा रहे थे. उचकागांव थाने के वृंदावन पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर में दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ एनएच पर जुट गयी. दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल इस हादसे में जख्मी युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.