मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

मुजफ्फरपुरशादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के अजब गजब कारनामे सामने आते रहते है. मुजफ्फरपुर में एक दुल्हन का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला. यह घटना जिसने भी सुनी वह दंग रह गया. दुल्हन शादी के महज 8 दिनों बाद अपना सारा जेवर, कैश सब कुछ लेकर फरार हो गई. अब नई नवेली इस दुल्हन के कारनामे की चर्चा चारों तरह है इस हरकत ने एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की यादें ताजा कर दी.

मुजफ्फरपुर 25 नवंबर को हुई थी शादी

अब बेचारे पति के ऊपर तो पहाड़ सा टूट पड़ा है इसको लेकर पीड़ित ने मामला थाने में दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव सत्यम कुमार को आरोपित करते हुए मामला दर्ज करवाया है और उसमें कहा है कि 25 नवंबर को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राहुल की शादी वैशाली जिले जठुआ गांव की कल्पना से हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई. शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी को विदा करके घर ले आया लेकिन शायद वह इस शादी से खुश नहीं थी या कोई और बात थी ये तो नहीं पता क्योंकि उसने कभी कुछ बताया नहीं किसी को…इसके आगे अब सारा खेल शुरू हुआ.

मुजफ्फरपुर सब्जी लेने गई थी मां

दरअसल, 5 दिसंबर को दुल्हन का पति राहुल काम पर निकल गया. उसकी मां मार्केट सब्जी लाने के लिए निकली. इस बीच वह घर से गायब हो गई. मां घर लौटी तो बहु घर में है ही नहीं जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कि पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई. रिश्तेदारों से भी पता लगाया गया तो माजरा समझ में आने लगा. फिर घर में रखे कैश और जेवरात की खोजबीन शुरू हुई. जब सारा कैश और जेवर जेवरात जगह पर नहीं मिला तो ससुराल वालों के होश उड़ गए. इतना कुछ समझने बाद सभी को अहसास हो गया कि उनके बहु लुटेरी दुल्हन नहीं गई. पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है वही फरार दुल्हन की खोज जारी है. लोग कयास लगा रहे हैं कि दुल्हन अपने ब्वायफ्रेंड के साथ नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई है.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks