मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में मवेशी लदे एक कंटेनर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने कंटेनर चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान कंटेनर पर मौजूद तस्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने चालक समेत चार आरोपितों को पकड़ लिया। सभी की पिटाई की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मवेशी लदे उक्त कंटेनर को जब्त किया। मौके से ट्रक चालक समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जहानाबाद की ओर से आ रहा था ट्रक
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जहानाबाद की ओर से ट्रक आ रहा था। उसे पूर्णिया के रास्ते बांग्लादेश जाना था। इसी बीच खबड़ा इलाके में लोगों ने मवेशियों से लदे उक्त ट्रक को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में ये सभी मवेशी तस्कर बताए गए है
मुजफ्फरपुर में आरोपितों की पहचान
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों की पहचान इलाहाबाद के मो. मासूम, जहानाबाद के विजेंद्र कुमार, पवन कुमार और शमशाद के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक ने बताया कि महीने में छह बार मवेशियों को लेकर इसी रास्ते से जाता है। हालांकि चालक ने मुजफ्फरपुर स्थित मवेशी मेला में ले जाने की बात बताई है। कंटेनर मालिक की पहचान जहानाबाद के पप्पू कुरैशी के रूप में हुई है
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में पहले भी लोगों के सहयोग से मवेशी लदे कई वाहनों को जब्त किया जा चुका है। बावजूद मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से मवेशी तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से मवेशी लदे ट्रकों को पास कराया जाता है। गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी मवेशी लदे भले ही ट्रकों को रोके रखते है, लेकिन कभी भी पुलिस के द्वारा मवेशी तस्करों को पकड़ा नहीं जाता