उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स गिरफ्तार हुआ है, जो खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहा था,मैं IPS अधिकारी हूं RAW में काम करता हूं साथ ही जिस होटल में रूका था वहाँ के स्टाफ को धमका रहा था। होटल वालों को वह अपनी आईडी भी दिखाकर होटल सील करवाने की धमकी दे रहा है। जब होटल स्टाफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मौके पर पुलिस पहुंची, जहां पुलिस को उसकी सच्चाई पता चली।
किराए को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-51 में एक होटल में इन्द्रानील रॉय नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रुका हुआ था, इसके बाद चेक-आउट के दौरान मैनेजर ने होटल का किराया मांगा तो वह अपने आपको 2000 बैच का IPS अधिकारी बताने लगा और देश की खुफिया एजेंसी RAW में काम करता है। साथ ही फ़र्ज़ी आईडी दिखा कर पैसे न देने को लेकर होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था।
IPS अधिकारी हूं RAW में काम करता हूं मैनेजर ने बुलाई पुलिस
जब बार-बार किराया मांगे जाने पर आरोपी इन्द्रानील रॉय ने पैसे नहीं दिये और कर्मचारियों को लालच देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद होटल के मैनेजर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
RAW अधिकारी कि खुल गई पोल
सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस फौरन क्वाडिस एच 22 सेक्टर-51 नोएडा होटल पर पहुंची, जहां आरोपी इन्द्रानील राय पुत्र तपन कुमार राय (55) के पास से फर्जी आईडी बरामद हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इन्द्रानील राय की उम्र उम्र 55 वर्ष है, वह पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना के पास बीएफ साल्ट लेक का रहने वाला है।