यूपी में बड़ा एक्शन, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी हटाए गए, एसओ सहित कई निलंबित

राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश में हुड़दंग करने और युवती से छेड़छाड़ मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है. तीन बड़े अधिकारियों को हटाया गया है. जबकि एसओ व चौकी इंचार्ज सस्पेंड किए गए हैं.

यूपी : बारिश में हुड़दंग मचाने और युवती से छेड़छाड़ मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है. उनके निर्देश पर ड्यूटी में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने वाले पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

सीएम योगी की नाराजगी के बाद कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमतीनगर में बारिश के बाद हुई शर्मशार करने वाली घटना पर गहरी नाराजगी जताई है. उनके निर्देश पर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. अब तक चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तारी के लिए चार टीमें

लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास जल भराव हो गया था. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां की थी. इसका संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),3(5), 272,285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग संबंधी) बीएनएस 2023 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनायी गयी है

यूपी में बड़ा एक्शन, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी हटाए गए, एसओ सहित कई निलंबित

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks