रतन टाटा के नाम पर US की टॉप यूनिवर्सिटी भारतीयों को देती है स्कॉलरशिप,2024

Cornell University Scholarships: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) को 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। रतन टाटा ने अपने जीवन में काफी ज्यादा संगठनों और कॉलेज-यूनिवर्सिटीज को दान दिया, जिसकी वजह से कई संस्थानों में आज भी रिसर्च काम किए जा रहे हैं। रतन टाटा ने जिस संस्थान से पढ़ाई की, वहां भी उन्होंने भरकर दान दिया। उन्होंने अमेरिका की प्रसिद्ध कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।

2008 में उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में टाटा स्कॉलरशिप की शुरुआत की, जिसके जरिए उन भारतीय छात्रों को अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलता है, जो पैसे की कमी से विदेश में पढ़ने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। इस यूनिवर्सिटी के लिए भारतीय छात्रों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। आइए जानते हैं कि टाटा स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया क्या है और कहां पर अप्लाई किया जा सकता है।

क्या है टाटा स्कॉलरशिप?

भारतीय छात्रों को दी जाने वाली  रतन टाटा स्कॉलरशिप के लिए फंडिंग ‘टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट’ से मिलती है, जो टाटा ग्रुप की एक परोपकारी पहल है। 25 मिलियन डॉलर वाली एंडावमेंट (किसी संस्‍था को दिया गया दान) के जरिए इस स्कॉलरशिप को भारतीय छात्रों को दिया जाता है। स्कॉलरशिप से भारतीय छात्रों की अंडरग्रेजुएट पढ़ाई के दौरान उनकी ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों को कवर किया जाता है। हर साल 20 छात्रों को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए ये स्कॉलरशिप दी जाती है।

टाटा स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया

  • स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ भारतीय छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक ने 12वीं तक पढ़ाई भारत में की हो।
  • आवेदक के पास कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई के लिए ऑफर लेटर हो।
  • आवेदक को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप की जरूरत हो।

स्कॉलरशिप के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

टाटा स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के दौरान छात्रों के पास TOEFL या IELTS स्कोर होना चाहिए। सभी अकेडमिक रिकॉर्ड यानी रिजल्ट और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के समय छात्र के पास वित्तीय जरूरत को साबित करने वाले दस्तावेज और भारत का नागरिक होने का सबूत भी होना चाहिए। दो लेटर ऑफ रिकमेंडेशन की भी जरूरत होगी। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ेगी।

 रतन टाटा स्कॉलरशिप कहां करना है अप्लाई?

स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को cssprofile.collegeboard.org पर अप्लाई करना होगा। उन्हें ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक, जब तक स्टूडेंट्स को पैसे की जरूरत होगी, तब तक यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाती रहेगी। आपको बता दें कि ये स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए है।

Leave a Reply