यदि आप कहीं बाहर से रात में गोपालगंज शहर में पहुंच रहे हैं, तो आपको होटल या लॉज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको शहर में ही फ्री में ठहरने की सुविधा मिल जाएगी, जहां सोने के बेड से लेकर शौचालय तथा स्नान घर की बेहतर व्यवस्था रहेगी.
दरअसल, बिना आशियाना वाले जरूरतमंद लोग तथा बाहर से रात में आने वाले राहगीरों को रहने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए नगर परिषद ने जिला कृषि कार्यालय के समीप आश्रय स्थल का निर्माण किया है. यहां ठहरने से लेकर शौच तथा स्नान तक के लिए बेहतर सुविधाएं मुफ्त में मिलती है.
यहां बना है आश्रय स्थल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से रास्ता भी समझ लीजिए
नगर परिषद की ओर से सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे जिला कृषि कार्यालय की समीप आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है.
– यदि आप राजेंद्र नगर बस स्टैंड में उतरे हैं, तो यहां से ऑटो पड़कर सीधे ब्लॉक मोड आ जाइए ब्लॉक कार्यालय से करीब 50 मी आगे जाने पर बाएं मुड़ जाना है. वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर आश्रय स्थल स्थित है.
– यदि आप गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं तो वहां से भी आपको ब्लॉक मोड़ के लिए ऑटो मिल जाएगा और ब्लॉक में पहुंचने के बाद आप आसानी से आश्रय स्थल पर पहुंच जाएंगे.
– यदि आप बंजारी बस स्टैंड में उतरे हैं, तो यहां से आप ऑटो पड़कर सीधे हजियापुर मोड आ जाइए या ब्लॉक मोड पहुंच जाइए यहां से आश्रय स्थल पर पहुंचना आसान है.
कैसे मिलेगी एंट्री
आश्रय स्थल का काउंटर 24 घंटे के लिए चालू रहता है. वहां पहुंचने के बाद आपको अपना आधार कार्ड मौजूद कर्मियों को दिखाना होगा. इसके बाद आपको एंट्री मिल जाएगी. आपको बेड बता दिया जाएगा, जिस पर आप रात भर सो सकते हैं. इसके अलावा यहां शौचालय और स्नान घर की भी व्यवस्था है,’ जिसे आप उपयोग कर सकते हैं.
गोपालगंज आश्रय स्थल पर क्या-क्या है सुविधा
गोपालगंज आश्रय स्थल में कुल 50 बेड लगाये गये हैं. ग्राउंड फ्लोर तथा फर्स्ट फ्लोर पर 25- 25 बेड लगे हैं. प्रत्येक बेड पर बिछावन, तकिया, कंबल तथा मच्छरदानी लगाया गया है. इसके अलावा कमरे में पंखा, लाइट तथा हीटर आदि भी लगे हुए हैं. ठहरने वाले लोगों के लिये स्नानगार तथा शौचालय भी बनाया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
किन लोगों के लिए बना गोपालगंज आश्रय स्थल
वैसे गरीब जरूरतमंद लोग जिनके रहने का ठिकाना नहीं है, वे इस आश्रय स्थल में रह सकते हैं. साथ ही रात में दूर से आने वाले राहगीर भी इसका लाभ ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति यहां केवल आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश पा सकता है. रात में यहां ठहरने के लिये सभी तरह की सुविधाएं मिलती है