बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि अखिलेश यादव उनका फोन नहीं उठाते हैं। तेज प्रताप यादव ने ताना मारते हुए कहा कि पहले वो मेरा फोन उठा लेते थे लेकिन अब फोन उठाना बंद कर दिए हैं। अखिलेश ये गलत कर रहे हैं और उनको फोन उठाना चाहिए। उनसे हमारा पारिवारिक संबंध है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग बड़ी हस्ती हो जाते हैं तो वीडियो कॉल उठाना बंद कर देते हैं। तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।
तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया
तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया था कि क्या उनकी अखिलेश यादव से बात होती है। इस पर उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी का फोन नहीं आया। इधर वो फोन नहीं उठा रहे हैं… गलत कर रहे हैं। फोन उनको उठाना चाहिए।’
तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘उनसे मेरा पारिवारिक संबंध है। हमारी सिस्टर वहां पर हैं और अखिलेश जी का लिए, उनके परिवार का हम सम्मान करते हैं लेकिन जब कभी-कभी वह फोन नहीं उठाते हैं, जैसे अभी फोन नहीं उठा रहे हैं। हम लगातार उनको फोन किए और मेरा वीडियो कॉल वो रिसीव नहीं किए।’
तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘कहीं बिजी होंगे… अपने काम में लोग बिजी रहते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं लेकिन पहले वो उठा लेते थे मेरा फोन लेकिन अब मेरा फोन उठाना बंद कर दिए हैं। बहुत से लोगों को होता है न कि शरम आ जाता है वीडियो कॉल पर बात करने पे… जैसे वीडियो कॉल पर बात होता है न तो लगता है कि बात हो रहा है।
फोन-वोन पे समझ में नहीं आता।’ तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, ‘महान हस्ती हो जाते हैं न लोग, चांद पे पहुंच जाते हैं लोग तो सोचते हैं… हम वीडियो कॉल कर लेंगे तो हमारा स्क्रीनशॉट लेकर चीप हरकत करेगा…हम किसी का भी विडियो कॉल उठा लेते हैं, मेरे अंदर ये सब नेचर नहीं है। हम तो एक इंटरव्यू में अपना नंबरे बांट दिए थे।’