पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को निशाने पर लिया था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद एक ट्वीट किया था। 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज? एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पप्पू यादव को धमकी
लेकिन इस ट्वीट के बाद लॉरेंस बिश्नोई के एक कथित गुर्गे ने इंटरनेशनल नंबर से पप्पू यादव को फोन किया और सीधे रेस्ट इन पीस और कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली। अब पप्पू यादव केंद्र सरकार से अपने लिए सुरक्षा मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुहार भी लगाई है। पप्पू यादव खुद के लिए Z सिक्योरिटी चाहते हैं। फिलहाल उनके पास वाई श्रेणी की सिक्योरिटी है।
पप्पू यादव ने क्या लिखा है अपनी चिट्ठी में
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ साझा किया, जिसकी प्रतियां बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई हैं।
इक्कीस अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया, जब मीडिया के एक वर्ग ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी द्वारा दुबई के नंबर से की गई कॉल की ऑडियो क्लिप प्रसारित की। अपने Y श्रेणी के सुरक्षा कवर को Z श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग के अलावा, पप्पू यादव ने बिहार भर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की है।
जानिए Y सिक्योरिटी के बारे में
पहले ये समझिए कि पप्पू यादव को मिली Y सिक्योरिटी क्या है और जेड श्रेणी की सिक्योरिटी क्या होती है। Y श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इनमें एक या 2 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। इसके अलावा 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी होते हैं। इस कैटेगरी में गाड़ी सुरक्षा, आवास सुरक्षा और 24/7 सिक्योरिटी कवर शामिल होता है।