विचाराधीन कैदी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद-2024

मल्लिकफाटक स्थित हावड़ा जिला संशोधनागार (जेल) में एक विचाराधीन कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम बापी रिट (38) था. मंगलवार सुबह जेल के बाथरूम में उसे फंदे से लटकता पाया गया. वह अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, इस घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी गयी है, जबकि पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

विचाराधीन कैदी

बापी बेलूड़ थाना अंतर्गत राजेन सेठ लेन का रहने वाला था. आरोप है कि इस वर्ष अप्रैल महीने में उसने अपने पिता हराधन रिट की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह लिलुआ स्टेशन पहुंचा था और ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन आरपीएफ ने उसे पकड़ कर बेलूड़ थाने के हवाले कर दिया. वह डिप्रेशन का मरीज था. उसने दो शादियां की थी. दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गयी थीं. पिता के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता था. इसी से तंग आकर उसने पिता की हत्या कर दी.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks