शातिराना तरीके से प्‍लेन में हुई दाखिल, 7 घंटे का सफर कर पहुंची पेरिस, अचानक-2024

एविएशन सिक्‍योरिटी के लिए अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सिक्‍योरिटी एडमिनिस्‍ट्रेशन (TSA) को दुनिया की सबसे बेहतरीन एजेंसी माना जाता है. दुनिया को एविएशन सिक्‍योरिटी का पाठ पढ़ाने वाली इस एजेंस‍ी को एक महिला ने तगड़ा झटका दिया है. इस झटके की वजह से टीएसए की बीते कुछ दिनों से ‘घिग्घी’ बंधी हुई है. टीएसए अब तक यह समझने में नाकामयाब रही है कि यह महिला किस तरह सुरक्षा के तमाम चैनल्‍स को चकमा देने में कामयाब हो गई.

हैरानी वाली बात यह है कि एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी में हुई इस चूक का पता तब चला, जब डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्टाइट DL-264 अपना सात घंटे का सफर पूरा कर पेरिस के चार्ल्‍स डी गॉल एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट ने न्‍यूयार्क के जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पेरिस के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के लैंड होने के बाद लंबा समय बीत गया, लेकिन पैसेंजर्स को डिबोर्ड होने की इजाजत नहीं दी गई. इसी बीच, कैप्‍टन ने पैसेंजर्स को बताया कि हम पुलिस के आने का इंतजार कर रहे हैं. वह किसी भी वक्‍त यहां आ सकते हैं.

प्‍लेन के टॉयलेट में छिपकर पहुंची थी पेरिस

कैप्‍टन ने पैसेंजर्स ने बताया कि हमसे कहा गया है कि जब तक वह विमान में मौजूद अतिरिक्‍त पैसेंजर को बाहर नहीं निकाल लेते, तब तक सभी पैसेंजर्स को विमान में ही रहने दिया जाए. कुछ मिनटों के बाद पेरिस पुलिस एयरक्राफ्ट में दाखिल हुई और एक महिला को हिरासत में लेकर चली गई. बाद में, पता चला कि इस महिला ने डेल्‍टा एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट 767-400ER के टॉयलेट में छिपकर न्‍यूयार्क से पेरिस तक का सात घंटे लंबा सफर पूरा किया था. इस महिला के पास न ही इस यात्रा का टिकट था और ना ही बोर्डिंग-पास था.

फ्लाइट अटेंडेंट की सूझबूझ से फूटा यह भांडा

प्‍लेन फ्लाइट के दौरान, एक फ्लाइट अटेंडेंट को इस महिला पर शक हो गया. दरअसल यह महिला लगातार प्‍लेन के अलग-अलग टॉयलेट का इस्‍तेमाल कर रही थी. वह प्‍लेन के एक टॉयलेट से निकलती और दूसरे टॉयलेट में दाखिल हो जाती. शक होने पर फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला का नाम और सीट नंबर पूछा. यह सवाल सुन महिला सकपका गई और उसने एक सीट नंबर बता दिया. वहीं, एयर होस्‍टेज ने जब फ्लाइट मेनिफेस्ट चेक किया तो पाया कि उस सीट पर महिला द्वारा बनाते नाम नहीं, बल्कि किसी अन्‍य पैसेंजर का नाम दर्ज है.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks