उपचुनाव: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें रिक्त हो गई थी। जिन पर आगामी दिनों में उप चुनाव होना है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी इन सीटों पर तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। सपा ने यादव व मुस्लिम बीएलओ और सुपरवाइजर हटाने का आरोप लगाया है। उनकी जगह गैर यादव और गैर मुस्लिम बीएलओ व सुपरवाइजर नियुक्त किये जाने की शिकायत की है।
दरअसल लोकसभा चुनाव की तरह ही इस उपचुनाव में भी NDA और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव जब भी होगा जनता बीजेपी को हराएगी। ये अधिकारियों की वजह से चुनाव जीतना चाहते हैं। अधिकारियों को हटाना, अधिकारियों की पोस्टिंग करना। उनके लिए जो अधिकारी बूथ का काम करे उन्हें पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से करेगी। अब इसी बीच सपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
उपचुनाव: सपा ने की कार्रवाई की मांग
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन लिखा है। ज्ञापन के जरिए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यादव व मुस्लिम बीएलओ और सुपरवाईजर को हटाकर उनके स्थान पर गैर यादव व गैर मुस्लिम बीएलओ व सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। सपा ने इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। उदाहरण के तौर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फिरोज हैदर की सुंदर लाल शर्मा, यामिनी की जगह रितु अग्रवाल, महजवी की जगह शशि चौधरी, निजामुद्दीन की जगह महिपाल सिंह, सेहला आरिफ की जगह मनीषा अग्रवाल समेत इससे जुड़े कई उदाहरण दिए हैं।
अधिकारियों पर एक्शन की मांग
इसको लेकर सपा ने कहा कि उपचुनाव से पहले जातीय व धर्म के आधार पर बीएलओ व सुपरवाइजर का बदला जाना अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने पर सवाल खड़े कर रहा है। इसको लेकर सपा ने इस शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कराने की मांग की है, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सपा ने जांच रिपोर्ट और की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी कहा है। बता दें, यूपी में करहल, कुंदरकी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है।