सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। बीते दिन तो ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें 5 करोड़ रुपये की डिमांड भी की गई थी। अब उस शख्स ने अपनी गलती मानी है कि वो मैसेज गलती से भेजा गया था। उस शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बताया था। कहा था कि अगर वो मांगी हुई रकम दे देते हैं तो वह बिश्नोई से उनकी दुश्मनी खत्म करवा देंगे।
दरअसल, 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें सलमान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर एक्टर ने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल NCP नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा, जिनकी 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।
सलमान खान को मिली थी मैसेज पर धमकी
मैसेज में लिखा था, ‘इसे हल्के में मत लीजिए। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी बताया था और दावा किया था कि वह खान और गैंगस्टर के बीच समझौता करा सकता है।
झारखंड से भेजा गया था सलमान खान के मैसेज
अब जिस नंबर से ये मैसेज आया था, उसी नंबर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को कुछ और मैसेज आए, जिसमें उस शख्स ने पहले वाले मैसेजेस के लिए माफी मांगी। उसने दावा किया कि लास्ट मैसेज अनजाने में भेजा गया था और उससे गलती हुई है। हालांकि मैसेज भेजने वाला कौन है, ये अभी भी पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने छानबीन में पाया है कि मासेज झारखंड से आया है। आगे की जांच के लिए वहां एक टीम भी भेज चुकी है।