सियासत के गलियारों में इन दिनों हरियाणा चुनाव की चर्चा – 2024

हरियाणा चुनाव: वैसे तो मुक़ाबला सूबे के मुख्य विपक्षी दल यानी कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के बीच है.लेकिन जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी यानी इनेलो और आम आदमी पार्टी यानी आप के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कांग्रेस और बीजेपी में से किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है, तो उस स्थिति में इन दलों की भूमिका इस चुनाव में महत्वपूर्ण हो जाएगी

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है.

इस साल मार्च में ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ़्तार किया था.इसके बाद, सीबीआई ने भी जून में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल ने इन गिरफ्तारियों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.

शुक्रवार को केजरीवाल को ज़मानत मिल गई. ऐसे में जब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं, तब हरियाणा चुनाव में इसका असर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर कैसा रहेगा? ये जानने के लिए बीबीसी हिन्दी ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों से बात की.

हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कितना असर?

2019 के हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी 46 सीटों पर लड़ी थी. मगर पार्टी का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा था और वो एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी को 3.94 फ़ीसदी वोट मिले थे.इस बार हरियाणा चुनाव अरविंद केजरीवाल की पत्नी राज्य में प्रचार करती नज़र आईं और वो केजरीवाल के हरियाणा से आने की पहचान का बार-बार ज़िक्र करती नज़र आई हैं.पार्टी को इन चुनावों में ख़ुद के दम पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

राज्य में पार्टी के प्रभाव को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया कहते हैं, ”आम आदमी पार्टी की हरियाणा चुनाव में स्ट्रैंथ बहुत ज़्यादा नहीं है. आम आदमी पार्टी ख़ुद भी जानती है कि हरियाणा में उनकी स्ट्रैंथ कितनी है. पिछली बार जब चुनाव हुआ था तो उनको एक फ़ीसदी से भी कम वोट मिले थे.” 

“और इस बार जब कांग्रेस के साथ गठबंधन के नेगोसिएशन को लेकर बात चल रही थी, तो आम आदमी पार्टी ने खुद दस सीटें मांगी थीं. और कांग्रेस ने उनको केवल पांच सीटों का ऑफर दिया था. मीडिया में भी यह ख़बरें थीं. पार्टी ने भले ही 90 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, लेकिन उनके लिए उतने अवसर नहीं हैं.”

केजरीवाल की रिहाई से पार्टी के प्रदर्शन पर कैसे पड़ेगा असर?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रिहाई से क्या बदलेगा?इस सवाल के जवाब में भदौरिया कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में तो निश्चित तौर पर नया जोश आएगा लेकिन वो रिहाई में थोड़ी देरी की ओर भी इशारा करते हैं.भदौरिया कहते हैं,

”हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल की 360 से 380 छोटी-बड़ी रैलियां करवानी थीं. लेकिन, अब तो 13 तारीख़ हो चुकी है. ऐसे में हो सकता है कि इन रैलियों की संख्या में कमी आएगी. लेकिन, यह तय है कि हरियाणा चुनाव अरविंद केजरीवाल यहां प्रचार करेंगे. क्योंकि, वो बनिया समुदाय से हैं तो हो सकता है कि उनको वैश्य वोट मिल जाएं.” 

“यूथ और किसानों को जोड़ने की बात वो करते हैं. हो सकता है कि इस बार भी ऐसा करें. आम आदमी पार्टी ने इस बार कांग्रेस और बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं को भी टिकट दिए हैं, तो वो भी प्रभाव तो दिखाएंगे.”हालांकि भदौरिया कहते हैं कि आम आदमी पार्टी यहां इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी से भी छोटी पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल की रिहाई को आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के लिहाज़ से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र अच्छा संकेत मानते हैं.वो मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल का प्रभाव दिल्ली के साथ ही साथ हरियाणा में भी है. ऐसे में वो अगर हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, तो बीजेपी के ख़िलाफ़ अपनी बात रखने में कामयाब हो सकते हैं.

दयाशंकर मिश्र कहते हैं, ”मैं जितनी भी जगह घूमा हूं, वहां मैंने देखा है कि हिंदी पट्टी में राहुल गांधी के बाद अरविंद केजरीवाल की चर्चा होती है. इसकी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार चर्चा में रहते हैं. वह जनता तक यह बात पहुंचाने में सफल रहे हैं कि वह लोगों के फ़ायदे की बात करते हैं, मगर उनको ऐसा करने से रोका जाता है.

ऐसे में हर बार ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता का ग्राफ़ नीचे आएगा. लेकिन, इस बार भी केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ ऊपर जाएगा.”वहीं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी इस पर कुछ अलग राय रखते हैं.

वो कहते हैं, ”लोकसभा चुनाव के समय भी हमने देखा था कि केजरीवाल के प्रचार करने के बाद दिल्ली और पंजाब के चुनावी नतीजों में कोई बहुत बड़ा बदलाव हमें देखने को नहीं मिला था. हरियाणा चुनाव में भी ऐसा ही रहने वाला है. पार्टी के नज़रिए के हिसाब से उनके प्रचार में ज़रूर तेज़ी आएगी. क्योंकि, वो पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. पार्टी के बड़े नेता हैं. और वैसे भी हरियाणा में आम आदमी पार्टी का आधार इतना बड़ा नहीं है. ऐसे में केजरीवाल की मौजूदगी का बड़ा असर चुनावी नतीजों पर नहीं पड़ेगा.”

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने का असर

लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर लड़े थे. हालांकि ‘आप’ सिर्फ़ एक कुरुक्षेत्र सीट पर लड़ी थी.इस सीट से चुनावी मैदान में ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता थे. इस बार आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है.कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन न हो पाने के बाद पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया कहते हैं,

”इसका बीजेपी को कम लेकिन कांग्रेस को नुक़सान ज़्यादा होगा. लेकिन, आम आदमी पार्टी का बेस इतना बड़ा भी नहीं है कि वो कांग्रेस की जीत में कोई बड़ा फेरबदल कर दे. यही वजह है कि यहां कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, जैसे दीपेंदर हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला ने इस गठबंधन का विरोध ही किया. अगर पार्टी को कहीं फायदा मिलता दिखता तो फिर ये नेता विरोध ही क्यों करते.”दयाशंकर मिश्र का आकलन है कि गठबंधन भले ही न हो पाए लेकिन केजरीवाल की रिहाई का फ़ायदा कांग्रेस को होगा.

वो कहते हैं, ”हरियाणा में भले ही इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल यानी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग लड़ रहे हों, मगर अरविंद केजरीवाल की रिहाई का फायदा कांग्रेस को भी मिलेगा. आम आदमी पार्टी के जो उम्मीदवार हैं, वो हर जगह चुनौती देने की स्थिति में नहीं हैं. जहां तक सवाल आम आदमी पार्टी के इतने सारे उम्मीदवारों को टिकट देने का है, तो उनको अपना राष्ट्रीय स्तर का दर्जा भी बनाए रखना है. ऐसे में उनकी मजबूरी भी रही होगी कि वोट परसेंटेज बनाए रखने के हिसाब से उन्होंने ऐसा किया हो.”

हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा चुनाव विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं.बीजेपी 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव जीतकर बीते 10 सालों से सत्ता में बनी हुई है. साल 2019 के हरियाणा चुनाव में बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ गठबंधन के कारण सरकार बनाने में सफल रही थी.

इस बार जेजेपी और बीजेपी की राहें अलग हो गई हैं. मगर चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जेजेपी के बीच गठबंधन हो गया है. इस बार के 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा चुनाव में पांच अक्टूबर को मतदान होगा र आठ अक्टूबर को मतगणना होगी.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024
    • November 13, 2024

    सोनीपत में मुरथल थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया है। किशोरी पांच माह की गर्भवती हुई तो…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    अमित शाह का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- 21वीं बार फिर क्रैश होगा आपका ‘राहुल विमान’
    • November 13, 2024

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया। बुधवार को जिंतूर में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी पर हमला बोला। उन्होंने…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    गवर्नर शक्तिकांत दास का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया वायरल, RBI ने किया आगाह-2024

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तीन लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, इन विभागों में होगा बहाली-2024

    BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी

    BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

    Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज

    UP Board Time Table 2025: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेट शीट जारी,