सिवान के एक सीएसपी में रविवार को लूट की घटना हुई है। एक लाख लूटने के बाद फायरिंग करते हुए यूपी की ओर अपराधी भाग निकले। तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश मुंह बांधकर सीएसपी में घुसे और हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूट लिया।
नौतन थाना क्षेत्र में मठिया मोड़ के समीप रविवार को एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) से एक लाख रुपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर व प्रतापुर की ओर भाग निकले।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने केंद्र संचालक व स्थानीय लोगों से अपराधियों के हुलिये के बारे में पूछा। घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। सीएसपी संचालक विशाल तिवारी ने इस संबंध में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है
लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल टावर के डंप डेटा में संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस उन नंबरों के टावर लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी है। बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) मठिया मोड़ पर सत्यवीर यादव के मकान में प्रतापपुर के विशाल तिवारी चलाते हैं। इसी मकान में उनकी एक और दुकान है।
उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश मुंह बांधे पहुंचे और उनको हथियार का भय दिखाकर बैग में रखे एक लाख रुपये लूट लिए
CSP से लूट के बाद पुलिस एक्टिव
मठिया मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखा कर एक लाख रुपए लूट लिए जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुट गई।
घटना के बाद आसपास स्थित दुकानदारों और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देखकर वापस लौटते समय हवा में फायर भी की। फायर के कारण लोग ने बदमाशों को घेरने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
उधर, घटना की सूचना के बाद गश्त में निकली पुलिस कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई। सीएसपी संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ पुलिस ने की।