22 हजार 473 कागज की कश्ती बना कटक ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में बनायी जगह

कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेला के इतिहास में विश्व रिकार्ड्स का एक नया पन्ना जुड़ गया है। रिकॉर्डस संख्या में कागज की कश्ती तैयार कर कटक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है। इसके साथ ही साथ एक नया इतिहास रचा है।

कागज की कश्ती मुहिम में 2121 छात्र-छात्रा शामिल

कटक नगर निगम की ओर से बारबाटी स्टेडियम में चलने वाली कागज की कश्ती मुहिम में 2121 छात्र-छात्रा शामिल होकर 35 मिनट के अंदर 22 हजार 473 कागज की कश्ती बनाकर यह खिताब हासिल किया है। इससे पहले 1304 लोगों ने एक ही जगह पर कागज की कश्ती तैयार कर विश्व रिकार्ड कायम किया था।

उस रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए कटक ने यह शोहरत हासिल की है। विश्व रिकार्ड्स में कटक को जगह मिली है। इसको लेकर कटक शहर व जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बाली यात्रा का एक प्रमुख रश्म “बोइत बंदान” यानी कश्ती की स्वागत व पूजा-अर्चना जैसी स्वतंत्र परिकल्पना को लेकर यह पहल की गई थी और उसे यादगार करने के लिए बाली यात्रा के दौरान निगम की ओर से कागज की कश्ती तैयार कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड जगह बनाने के लिए प्रयास की गई थी। उस संस्थान के अधिकारियों की मौजूदगी में यह पहल की गई थी।

22 स्कूल से 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बनायी कागज की कश्‍ती

जिसके लिए कटक के कुल 22 स्कूल से 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कागज की कश्ती की इस मुहिम में शामिल होने के लिए नाम पंजीकरण किया था। जिनमें से 2121 छात्र छात्राओं को चुना गया था और चुने जाने वाले तमाम छात्र छात्राओं को लेकर 25 से अधिक ग्रुप तैयार किया गया और यह ग्रुप विभिन्न रंग के ओरीगामी कागज की कश्ती तैयार किए। इसे तैयार करते समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंदन में मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस दफ्तर से उसका मूल्यांकन की गई।

संस्थान की ओर से तैनात थे 70 अधिकारी

कागज की कश्ती तैयार करने की तकनीक को देखने के लिए 70 अधिकारियों को संस्थान की ओर से तैनात किया गया था। इसके अलावा जापान से आए ओरीगामी नाव के जानकार भी इस में शामिल हुए । कश्ती तैयार किए जाने की तकनीकी, कागज की वजन,आकार और गुणवत्ता को वह परीक्षा किए। संपूर्ण कार्यक्रम को देखने के बाद लंदन में मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस कार्यालय से आने वाले एडजूडिकेटर व विचारक के तौर पर ऋषि नाथ शामिल हो कार्यक्रम का संचालन किया ।

35 मिनट के अंदर 30 से 36 कागज की कश्ती बनायी

हर एक छात्र-छात्रा 35 मिनट के अंदर 30 से 36 कागज की कश्ती बनायी। नाव बनाए जाने के बाद तमाम कागज के कश्तियों को गिनती की गई और वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लंदन से देखने वाले विचारक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कटक के नाम को दर्ज किया।फिर विधिवत घोषणा भी किया।अंत में ऋषि नाथ ने कटक के मेयर सुभाष सिंह को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस मौके पर निगम के डिप्टी मेयर दमयंती माझी, जिलाधीश भवानी शंकर चयनी, डीसीपी पिनाक मिश्र, कटक नगर निगम के कमिश्नर निखिल पवन कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण चंद्र नायक प्रमुख मौजूद थे।

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    शिल्पा शेट्टी के खिलाफ होगा एक्शन? लिंगराज मंदिर में क्लिक करवाईं तस्वीरें-2024
    • October 30, 2024

    लिंगराज मंदिर परिसर के अंदर ली गई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। वह सोमवार शाम को लिंगराज मंदिर गईं थीं, जब…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    भुवनेश्वर हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की अफवाह से मची अफरा-तफर-2024
    • October 30, 2024

    पिछले कुछ दिनों से देश के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, ये धमकियां अफवाह साबित हुई हैं। इसी क्रम में…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

    MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

    अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

    अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024

    Chhath Puja 2024: मोतिहारी की तीन मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी धर्म की दीवार

    Chhath Puja 2024: मोतिहारी की तीन मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी धर्म की दीवार

    पति ने पत्नी को महीनों से बनाकर रखा बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त – 2024

    पति ने पत्नी को महीनों से बनाकर रखा बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त – 2024

    बोकारो में अवैध शराब बनाने को लेकर रखा स्प्रिट बरामद-2024

    बोकारो में अवैध शराब बनाने को लेकर रखा स्प्रिट बरामद-2024