Aamir Khan: फिर से आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक-2025

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दो शादियां टूट चुकी हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. उनसे अलग होने के बाद एक्टर ने किरण राव से शादी की. हालांकि, वह कुछ सालों बाद किरण राव से भी अलग हो चुके हैं. इसी बीच अब सुपरस्टार की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दी है. खबर यह भी है कि एक्टर अपने पार्टनर की मुलाकात परिवार से भी करवा चुके हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर ये मिस्ट्री वूमेन है कौन? तो आइए आपको बताते हैं

Aamir Khan परिवार तक पहुंच चुकी है बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Aamir Khan को जिससे प्यार हुआ है, वह बेंगलुरु की रहने वाली है. हालांकि, अभी तक इसपर एक्टर या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, 59 साल के Aamir Khan उस महिला के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं.

एक करीबी सोर्स ने पोर्टल को बताया, ‘Aamir Khan की मिस्ट्री वुमन बेंगलुरु से हैं. हमें उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए और उनकी निजी जानकारी नहीं बतानी चाहिए. लेकिन आमिर ने हाल ही में उस महिला को अपने पूरे परिवार से मिलवाया है. यह मुलाकात बहुत अच्छी रही.’

बहुत रोमांटिक हैं आमिर खान

Aamir Khan ने हाल ही में अपने बेटे जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च में खुद को बेहद रोमांटिक बताया था. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं. मां कसम, मैं बहुत रोमांटिक हूं. बहुत फनी लगता है बोलते हुए, लेकिन आप मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं ये बात. सच बोल रहा हूं. मैं उस टाइप का रोमांटिक पर्सन हूं. जो मेरी फेवरवेट फिल्में हैं, वो रोमांटिक फिल्में हैं और जब मैं रोमांटिक फिल्में देखता हूं तो उसमें एकदम खो जाता हूं. मैं सच्चे प्यार को मानने वाला इंसान हूं.’

Aamir Khan का वर्क फ्रंट

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. इसके बाद अब वह ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है

Leave a Reply