Asansol मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी-2024

Asansol पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दक्षिण थाना से कुछ सौ मीटर दूर राहा लेन स्थित बैनर्जी भवन में स्थित मोबाइल दुकान मोबाइल मीडिया का शटर तोड़कर चोरी कर ली।  गुरुवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान के मालिक को सूचना दी कि दुकान के शटर खुला  हैं।

खबर मिलते ही दुकान के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि शटर तोड़कर दुकान में चोरी की गई है।  घटना की जानकारी Asansol पुलिस को  दी गई। चोरी का सही आकलन  अभी तक  नहीं पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि दुकान से कीमती मोबाइल फोन और अन्य उपकरण चोरी हुए हैं। Asansol पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है 

इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों  में चिंता  है। दुकान मालिक का कहना है कि गुरुवार को दुकान बंद रहता है। कल रात को वह ठीकठाक ही दुकान बंद कर गये थे। आज दुकानदारों ने घटना की जानकारी दी। खबर पाकर वह आये और अन्य कारोबारी भी पहुंचे। शहर में इस तरह शटर तोड़कर चोरी से इलाके के कारोबारी चिंतित हैं।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks