Disadvantages Of Banana: केला का सेवन आमतौर पर सबसे अधिक लोग करते हैं. क्योंकि केला खाने के तुरंत बाद शरीर में एनर्जी मिलती है. केला खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केला हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो अधिक केला खाने से इसका बुरा असर शरीर पर पड़ता है. चलिए केला खाने से होने वाले नुकसान…
शरीर में सुस्ती
केला खाने से शरीर में सुस्ती हो सकती है. क्योंकि केला में पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो मसल्स को आराम पहुंचाता है साथ ही आपको आलस महसूस और नींद आने लगेगी. इसलिए कहा जाता है कि केला अधिक खाने से इसका बुरा असर सेहत पर पड़ता है.
वजन बढ़ने लगता है
केला अगर आप खाते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा. ऐसे में अगर आप वजन घटा रहे हैं और रोजाना केला भी खा रहे हैं तो आपका वजन कभी भी कम नहीं होगा बल्कि इसे खाने से और भी तेजी के साथ आपका वजन बढ़ाने लगेगा.
डायबिटीज का खतरा
जो लोग डायबिटीज के मरीज है उनके लिए केला सबसे अधिक नुकसानदायक होता है. क्योंकि केला में नेचुरल शुगर होता है जो डायबिटीज को तेजी से बढ़ता है. ऐसे में कभी भी डायबिटीज के मरीजों को केला का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि केला खाने से इसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है.
अस्थमा की समस्या हो सकती है
केला का सेवन अधिक करने से आपको अस्थमा हो सकती है. अगर आप अस्थमा के पेशेंट हैं तो आपको केला खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसका नुकसान आपको उठना पड़ सकता है.
हो सकती है माइग्रेन
केला खाने से शरीर में सूजन, एलर्जी और माइग्रेन की भी समस्या हो सकती है. इसलिए कहा जाता है कि कभी भी अधिक मात्रा में केला नहीं खाना चाहिए. क्योंकि अधिक केला खाने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं