Bihar IPS: भारतीय पुलिस सेवा 2018 बैच के 8 अधिकारियों को बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. इनमें आईपीएस लिपि सिंह, अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, किरण कुमार, गोरख जाधव, शैशव यादव, विद्यासागर, राजेश कुमार और अनंत कुमार राय का नाम शामिल है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन अधिकारियों को यह प्रमोशन जूनियर प्रशासनिक ग्रेड वेतन संरचना स्तर-12 के तहत प्रमोशन प्रोन्नति दिया गया है. अब इन सभी अफसरों को 78,800 से दो लाख 9200 का वेतनमान मिलेगा. प्रमोशन का यह लाभ सभी को एक जनवरी 2025 से लागू होगा.
Bihar IPS नहीं होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव
शुक्रवार को 2016 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति के आदेश के साथ यह भी लिखा गया है कि इन पदाधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगा. बता दें कि दो दिन पहले ही नीतीश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया था. बिहार पुलिस के चार वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया. साथ ही चार अपर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रभात स्टाफ अफसर बनाया गया था.
Bihar IPS इन अफसरों को मिला था ASP के पद पर मिला प्रमोशन
मुकुल कुमार रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली
मो. तनवीर अहमद, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी चंपारण
प्रभाकर तिवारी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, कैमूर (भभुआ)
मनोज कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, बोकारो स्टील सिटी (झारखंड)
इन पुलिस अधिकारियों को आगामी आदेश तक वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक के निर्धारित वेतनमान वेतन लेवल-12 के वेतन स्तर पर प्रमोट किया गया है.
Bihar IPS ये बनाए गए स्टाफ ऑफिसर
स्मिता सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया
राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, वैशाली
राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुंगेर
रुप रंजन हरगवे, अपर पुलिस अधीक्षक, धनबाद
इन अधिकारियों को स्टाफ ऑफिसर निर्धारित वेतनमान लेवल-13 के वेतन स्तर पर आगामी आदेश तक अस्थायी कार्यकारी प्रभार देकर अपग्रेड किया गया है.