Black Tea Disadvantages: ब्लैक टी यानी काली चाय लोग सुबह में सबसे अधिक पीते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि काली चाय पीने से इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय पीने के भी नुकसान है. चलिए जानते हैं काली चाय पीने के नुकसान..
Black Tea Disadvantages: सुबह की शुरुआत आमतौर पर लोग टी यानी चाय के साथ करते हैं. कुछ लोग दूध से बनी हुई चाय पीते हैं तो कुछ ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं. आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे ब्लैक टी पीने के नुकसान के बारे में
अनिद्रा की समस्या
ब्लैक टी सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचाती है. क्योंकि ब्लैक चाय में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है ऐसे में अगर आप शाम को इसे पीते हैं तो आपको नींद नहीं आएगी. अनिद्रा के कारण आपको बैचेनी हो सकती है. इसलिए कभी भी अधिक मात्रा में ब्लैड टी का सेवन न करें.
आयरन की समस्या
कुछ लोग ब्लैक टी खाना के साथ लेते हैं. अगर आप भी पराठा के साथ काली चाय पीते हैं तो इसका बुरा असर आपके सेहत पर पड़ सकता है. क्योंकि भोजन के साथ काली चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. ब्लैक टी में टैनिन होता है जो आयरन को आपके शरीर में नहीं लगने देता है. इसलिए कहा जाता है कि दूध वाली चाय हो या ब्लैक टी कोई भी अगर सही से नहीं सेवन किया जाएगा तो इसका नुकसान आपके सेहत पर पड़ेगा.
हो सकती है डीहाइड्रेशन
काली चाय अधिक मात्रा में पीने से इसका बुरा असर भी सेहत पर पड़ सकता है. अगर आप रोजाना सुबह से लेकर शाम तक ब्लैक टी का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में डीहाइड्रेशन की भी समस्या हो सकती है. इसलिए कभी भी अधिक मात्रा में ब्लैक टी न पिएं. खासतौर से गर्मी और बरसात के दिनों में काली चाय का सेवन थोड़ा कम करें.
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या
ब्लैक टी का सेवन करने से एसिट रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि खाली पेट काली चाय पीने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल होना का खतरा अधिक होता है. इसलिए ब्लैक टी पूरे दिन में कम से कम दो बार ही पिएं. वरना ब्लैक टी का नुकसान आपको उठाना पड़ जाएगा