BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार! 2024

खान सर : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाआंदोलन चल रहा है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए. इस मुद्दे पर मशहूर शिक्षक खान सर ने कहा है कि बीपीएससी में गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटों को बेचा जा रहा है. वहीं, वहीं, देर शाम जानकारी सामने आई की पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें राजधानी के गर्दनीबाग थाने में रखा गया है.

खान सर को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार: SSP राजीव मिश्रा

वहीं, इस पूरे मामले पर पटना के SSP राजीव मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है. खान सर के हिरासत और गिरफ्तारी की बात पूरी तरह बेबुनियाद है. वहीं, वहां मौजूद छात्रों का दावा है कि पहले पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार किया लेकिन छात्रों के दबाव के वजह से उन्हें छोड़ना पड़ा है.

खान सर बोले- नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही जायेंगे वापस

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. हम खुद यहीं रहेंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.’

जेल ले जाए लेकिन…

खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं. उनकी मांग जायज है. फॉर्म भरने के समय भी उन्हें परेशानी हुई थी. उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन हो गया था. इस वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए. उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए. खान सर ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिए जायेगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. हम लोग अनिश्चित कालीन धरना देंगे. बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और अपनी मांग मनवा कर ही मानेंगे.

क्या होता है नॉर्मलाइजेशन? (What is Normalization)

नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को तब अपनाया जाता है जब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है. इस प्रोसेस में दो या उससे अधिक शिफ्ट में परीक्षा ली जाती है. किस पाली में कितने प्रश्न का अभ्यर्थी अटेम्प्ट लेते हैं, उन्हें कितना नंबर आता है. इसी आधार पर प्रश्नपत्र आसान था या कठिन इसका आकलन किया जाता है. नॉर्मलाइजेशन लागू होने के बाद आसान पाली वाले के नंबर के हिसाब से कम नंबर लाने के बावजूद मुश्किल पाली वालों के नंबर में बढ़ोतरी कर दी जाती है. कभी-कभी नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थी का मार्क्स काफी बढ़ जाता है तो कभी-कभी अच्छे मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थी का नंबर कम कर दिया जाता है. इसी बात को लेकर इतना बवाल हो रहा है.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    गोपालगंज शहर के हजियापुर में मिडिल स्कूल की शिक्षिका की ट्रक से कुचलकर हुई मौत-2024
    • December 11, 2024

    गोपालगंज शहर के हजियापुर मोड़ के पास एनएच-27 पर बुधवार की दोपहर में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षिका को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    बेलबनवां मंदिर पर नहीं पहुंचे सीओ, पुजारी से छीनी चाबी-2024
    • December 11, 2024

    कुचायकोट. ऐतिहासिक बेलबनवां मंदिर पर कब्जा जमाने को लेकर उपजे टकराव का समाधान कराने के लिए सोमवार को बेलबनवां मंदिर में सीओ को आना था. दोनों पक्षों से कागजात भी…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    SKMU विश्वविद्यालय में तालाबंदी को देखते हुए कुलपति ने दिया ये निर्देश-2024

    गोपालगंज शहर के हजियापुर में मिडिल स्कूल की शिक्षिका की ट्रक से कुचलकर हुई मौत-2024

    बेलबनवां मंदिर पर नहीं पहुंचे सीओ, पुजारी से छीनी चाबी-2024

    गोपालगंज मठ-मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी पुलिस, अलर्ट जारी-2024

    प्रशासन ने संभाली बेलबनवां हनुमान मंदिर की सुरक्षा की कमान, पूजा-पाठ हुआ शुरू-2024

    बेलबनवां हनुमान मंदिर को किया गया सील, अब सीओ और थानेदार की देखरेख में होगी पूजा-2024