BPSC Success Story: कहते हैं कि कुछ लोगों की मेहनत और किस्मत उनपर इस कदर जादू करती है कि कामयाबी खुद उनके कदमों के पास आ जाती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही एक कहानी बिहार के जमुई जिले की रहने वाली टीनू कुमारी के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत से कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी चर्चा न सिर्फ पूरे बिहार में बल्कि पूरे देश में है. उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच सरकारी परीक्षाओं को पास किया था, ऐसे में आइए जानते हैं उनकी जर्नी और उनकी कामयाबी के बारे में
मां के अधूरे सपने को किया पूरा
टीनू अपने सफलता के पीछे का पूरे श्रेय अपने परिवार को देती हैं. बता दें कि टीनू एक बेहद ही आम वर्ग के परिवार से आती थी और अपने घर की स्थिति को सुधारने के लिए बचपन से ही उन्होंने ये ठान लिया था कि उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना है. टीनू ने ये भी बताया कि उनकी मां अफसर बनने की चाहत रखती थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के कारण वह इस सपने को पूरा नहीं कर पाई. टीनू की मां ने हमेशा उनका साथ दिया और अपनी मेहनत और परिवार के सपोर्ट से टीनू ने एक के बाद एक पांच सरकारी परीक्षाएं पास कर ली.
इन 5 परीक्षाओं में मिली सफलता
बता दें कि सबसे पहले टीनू का 22 दिसंबर को सरकारी कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ था और ठीक उसके अगले ही दिन 23 दिसंबर को उसने बिहार एसएससी की परीक्षा पास कर के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा भी पास कर ली जिसमें उनका 2 लेवल की परीक्षाओं में चयन हुआ. टीनू की इस सफलता से उनके पूरे इलाके में उनका और उनके परिवार का नाम रौशन हुआ और धीरे धीरे बिहार के साथ पूरे देश में उनकी सफलता की वाह वाही होने लगी.
सोशल मीडिया से अब तक हैं दूर
आज के समय में जहां कि पूरी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के चंगुल में फंसी हुई है वहीं टीनू ने आज तक खुद को उससे दूर रखा हुआ है, उनके मानना है कि सोशल मीडिया हमारे दिमाग को भ्रमित करती है और उनके हिसाब से एक व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा साथी किताब है, इसलिए वो अपना अधिकतम समय विभिन्न तरह की किताबों के साथ व्यतीत करती हैं और इसी से उन्हें खुशी मिलती है.