Cancer Vaccine : बन गई कैंसर की वैक्सीन, फ्री में अपने नागरिकों को देगा यह देश-2024

Cancer Vaccine : कैंसर की वैक्सीन क्या बन गई है? यह दावा रूस की ओर से किया जा रहा है. जी हां…रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा की गई है. मंत्रालय का कहना है कि रूस ने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है. अगले साल की शुरुआत में यह दवाएं रूसी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी, वो भी फ्री में. बताया गया कि वैक्सीन कैंसर मरीजों को नहीं लगाई जाएगी, बल्कि लोगों को कैंसर से बचाने के लिए ये यूज में लाया जाएगा.

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक एंड्री काप्रिन ने इस अच्छी खबर के बारे में बताया. हालांकि अभी इस वैक्सीन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जैसे यह वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी? इसका नाम क्या होगा? देश की समाचार एजेंसी TASS ने वैक्सीन के बारे में खबर प्रकाशित की है.

फ्री में दी जाएगी Cancer Vaccine

TASS ने अपनी खबर में बताया कि यह कैंसर के खिलाफ एक एमआरएनए (mRNA) वैक्सीन है. इसे रोगियों को फ्री में दिया जाएगा. यह वैक्सीन कई रिसर्च सेंटर के साथ साझेदारी में विकसित की गई है. उम्मीद है कि इसे 2025 की शुरुआत तक सार्वजनिक उपयोग के लिए जारी कर दिया जाएगा.

क्या होती है mRNA वैक्सीन? जानें

mRNA या मैसेंजर-RNA इंसानों के जेनेटिक कोड का एक छोटा सा हिस्सा है. यह हमारी सेल्स यानी कोशिकाओं में प्रोटीन बनाती है. इससे हमारे इम्यून सिस्टम को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए, वो उपलब्ध हो जाएगा. हमारे शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगी.

व्लादिमीर पुतिन ने पहले ही दे दिए थे संकेत

इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ये कह चुके थे कि रूसी वैज्ञानिक Cancer Vaccine बनाने के करीब पहुंच चुके हैं. वैक्सीन जल्द ही रोगियों के लिए उपलब्ध हो सकती है.

Leave a Reply