Chandipura Virus News: गुजरात में चांदी पुरा वायरस तेजी से फैल रहा है. आए दिन इसके नए मामले सामने आ रहे है. जोकि अब पूरे प्रदेश के लिए चिंता का सबब बनते जा रहा है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य भर में चांदीपुरा वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं.
इसके संक्रमण को बढ़ता देख राज्य सरकार ने इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. गुजरात के स्वास्थ मंत्री ने बीते दिन चांदीपुरा वायरस के बढ़ते मामलों की जानकारी देते हुए कहा, “अब तक करीब 133 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 37 मामले चांदीपुरा के हैं और बाकी मामलों को पुष्टि नहीं कहा जा सकता है, जहां तक लक्षणों का सवाल है. हम उन्हें निश्चित रूप से एक्यूट वायरल सिंड्रोम नहीं कह सकते.”
Chandipura Virus : 44 लोगों की हुई मौत, लागतार सामने आ रहे नए मामले
चांदीपुरा वायरस लगातार फैल रहा है. इसके काफी नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में गुजरात में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. अब तक इस वायरस से लगभग 44 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके 124 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है.
जानें, कब देखा गया Chandipura Virus का पहला मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदीपुरा वायरस से जुड़ा पहला मामला साल 1966 में महाराष्ट्र में सामने आया था. महाराष्ट्र के नागपुर शहर के Chandipura Virus इलाके में इस वायरस की पहचान हुई थी. इसी वजह से इस वायरस का नाम Chandipura Virus पड़ा. बताते चलें कि इस वायरस के साल 2004 से 2006 और 2019 में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में और भी मामले सामने आए थे.
Chandipura Virus एक तरह का आरएनए वायरस है. यह सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है. Chandipura Virus से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है. इसके साथ साथ इस वायरस के संक्रमण से फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं और तेज इंसेफेलाइटिस होती है. बताते चलें कि इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे दिमाग में सूज स्थिति पैदा हो जाती है.