DeepSeek और OpenAI की रेस में Alibaba शामिल, दिखाया अपना एआई मॉडल-2025

DeepSeek: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की रेस जारी है। इस रेस में अमेरिका और चीन कंपनियां एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में हैं। अमेरिकी की तरफ से गूगल जेमिनी और OpenAI ChatGPT को पेश किया गया, तो चीन ने उसके मुकाबले में DeepSeek को पेश किया है, जिसे अमेरिकी नागरिकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। वही, अब चाइनीज ई-कॉमर्स ग्रुप अलीबाबा ने अपना खुद का एआई रीजनिंग मॉडल पेश किया है। इस एआई रीजनिंग मॉडल को QwQ-Max मैक्स नाम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अलीबाबा का नया एआई मॉडल OpenAi के o1 और डीपसीक के R1 को टक्कर देने जा रहा है।

Alibaba कंपनी ने उपलब्ध कराया फ्री चैटबॉट

Qwen टीम ने कहा है कि QwQ Max प्रीव्यू मॉडल सबेस एडवांस्ड है। कंपनी ने Qwn 2.5-Max पिछले माह पेश किया है, जो पहले से काफी बेहतर नजर आ रहा है। साथ ही पहले से ज्यादा एक्यूरेट रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल के साथ आ रहा है। Qwen मॉडल को Qwen चैटबॉट वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध कराया गया है।,

अलीबाबा ने किया बड़ा निवेश

Qwen का लेटेस्ट एआई रीजनिंग मॉडल को डिजाइन किया गया है, जो इंसानों जैसे सोचने, डिसीजन लेने और प्रॉब्लम्स को हल कर सके। Alibaba ने सोमवार को अगले तीन साल में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर 53 बिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। यह एक बड़ी रकम है, जिसे चीन की किसी भी कंपनी का एआई सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह चीन का सबसे बड़ा कंप्यूटिंग प्रोजेक्ट है।

डीपसीक के R1 मॉडस से होगी टक्कर

चीन का एआई की तरफ ऐसा कदम घरेलू एआई मार्केट में कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देगा। चीन में प्राइवेट के साथ सरकारी कंपनियां DeepSeek के ओपन-सोर्स R1 रीजनिंग मॉडल को अपनाने की रेस में हैं। Qwen टीम का कहना है कि वो अपने आने वाले QwQ-Max मॉडल और Qwen 2.5 Max के बेस वर्जन को ओपन-सोर्स करेगी। कंपनी का कहना है कि उसकी तरफ से एआई को लोकतांत्रिक बनाया जाएगा, जिससे इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही Qwen चैटबॉट के लिए एक मोबाइल ऐप रिलीज करेंगे।

भारत जल्द लॉन्च करेगा अपना एआई मॉडल

Alibaba की तरफ से लाइटवेट ओपन-सोर्स रीजनिंग मॉडल की एक सीरीज भी रिलीज करने की योजना पर काम कर रहा है। दरअसल एक लाइटवेट और रिसोर्स एफिशिएंट सॉल्यूशन की डिमांड बढ़ रही है। दरअसल डीपसीक की तरफ से नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद अलीबाबा की तरफ से QwQ-Max का प्रीव्यू जारी किया गया। अगर भारत की बात करें, तो भारत भी अपना एआई मॉडल बना रहा है। केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया था कि भारत का नया एआई मॉडल अगले 9 से 10 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।

Leave a Reply