Dhanush की ‘कुबेरा’ का नया पोस्टर हुआ अनवील

Dhanush: धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कुबेरा’ के मेकर्स ने एक्टर के एकतालिस्वें जन्मदिन पर उनका नया पोस्टर अनवील किया है. धनुष के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद उनकी बेसब्री को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें एक्टर इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, कैप्शन में लिखा है कि, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं फिनोमिनल @dhanushkraja सर! #SekharKammulasKubera में और भी बेहतरीन प्रदर्शन और अविस्मरणीय पल देखने को मिलेंगे

इससे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर इसी साल महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुआ था. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला कर रहे हैं. बता दें कि कैप्शन मिली एक्टर की यह फिल्म फैंस के लिए दो वजह से खास है, पहला तो ये कि कुबेरा धनुष की 51वीं फिल्म है और दूसरा ये कि फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ एक्शन अवतार में दिखेंगे. इस फिल्म में धनुष-नागार्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म की कहानी और रीलीज डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म साल के अंत तक रीलीज हो सकती है

रायन ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

धनुष की रायन अभी हाल ही में 26 जुलाई को रिलीज हुई है, जो अब तक बॉक्सऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड भी कमाल कर रही है. धनुष आखरी बार फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आए थे, जिसमें एक्टर ने एक बागी का किरदार निभाया था.

Leave a Reply