गोपालगंज: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को लेकर गोपालगंज पहुंचे। वे कल रविवार को देर शाम गोपालगंज पहुंचे। यहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। आज सोमवार को उन्होंने गोपालगंज के राजद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। और उनसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में थके हुए सीएम और रिटायर्ड अधिकारी सरकार को चला रहे हैं।
बिहार में भ्रष्टाचार- तेजस्वी
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। भाजपा कोटा से दो-दो डिप्टी सीएम है। लेकिन उन दोनों डिप्टी सीएम की अबतक की कोई अपनी उपलब्धि नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है। भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम के पास कोई दूरदर्शी सोच नहीं है। इसलिए बिहार पिछड़ता जा रहा है। बिहार लूट, चोरी और हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिसे सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
विधानसभा चुनाव 2025
उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री रोजाना यहां आएंगे। मीडिया में चर्चा के केंद्र में सिर्फ बिहार रहेगा। नेता , मंत्री बिहार में काम और उपलब्धि को लेकर बड़े बड़े दावे करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। तब उनके द्वारा माई-बहिन मान योजना का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके तहत माताओ और बहनों को उनके खाते में 25-25 सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
पेंशन राशि होगी दोगुनी
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि पेंशन योजना के राशि भी दोगुनी की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर भी सरकार को खूब सुनाया। कहा कि पूरे देश से में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में मिल रही है। लेकिन जब उनके सरकार आएगी तो इसकी भी समीक्षा करेंगे और साथ में 200 यूनिट बिजली प्रति घर मुफ्त में देंगे।
डीके टैक्स पर बोले तेजस्वी
वही तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि यह डीके टैक्स क्या है? उन्होंने कहा कि इसकी उत्सुकता जानने के लिए हर किसी में है। बिहार में आरसीपी सिंह टैक्स की तरह डीके टैक्स की वसूली होती है। ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर गोपालगंज में भी वसूली की जाती है। समय आने पर उनके द्वारा डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि बहुत जल्द सबूत के साथ डीके टैक्स का खुलासा किया जाएगा।
गृह राज्य मंत्री को चैलेंज
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि नित्यानंद राय ने उनको लेकर एक बयान दिया है। इस पर तेजस्वी यादव ने चैलेंज देते हुए कहा कि नित्यानंद राय को गृह मंत्री किसने बना दिया। और उनके अंदर हिम्मत है तो वे उन्हें गिरफ्तार कर लें। इस मौके पर बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर राय, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। तेजस्वी यादव को हाल में नित्यानंद राय ने लुटेरा कहा था।