Gmail हैकिंग पर लगेगी रोक? Google ला रहा QR कोड वेरिफिकेशन, OTP की होगी छुट्टी! 2025

Gmail: आज के वक्त में हर लैपटॉप, पीसी, मोबाइल में आपको Gmail सर्विस देखने को मिल जाएगी। कहने का मतलब यह है कि गैजेट कोई भी हो, लेकिन ज्यादातर डिवाइस में आपको गूगल ओन्ड जीमेल सर्विस देखने को मिलेगी। लेकिन जीमेल के मामले में लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जैसे जीमेल को SMS बेस्ड टू-फैक्टर अथेंटिकेशन की मदद से आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में गूगल इस तरफ से जीमेल की धोखाधड़ी को रोकने के मकसद से नया फीचर लाया जा रहा है। यह फीचर SMS की जगह क्यूआर कोड की मदद से जीमेल अथेंटिकेशन करेगा।

क्यों लाया जा रहा है क्यूआर कोड अथेंटिकेशन फीचर

Google लंबे समय से Gmail के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड रिसीव करने के लिए SMS का ऑप्शन देता आ रहा है। हालांकि, जीमेल टू-फैक्टर अथेंटिकेशन से जुड़े कुछ रिस्क भी हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपराधी आसानी से SMS वेरिफिकेशन की मदद से जीमेल को हैक कर लेते हैं। इसे लेकर आम जीमेल यूजर्स की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसे लेकर गूगल की टीम सतर्क हो गई है।

Gmail फ्रॉड का नया धंधा

Forbes की रिपोर्ट की मानें, तो नया क्यूआर कोड वेरिफिकेशन सिस्टम अगले कुछ माह में रोलआउट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो जीमेल वेरिफिकेशन के लिए स्मार्टफोन बेस्ड SMS की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसमें Gmail एक्सेस करने के लिए आपको 6 डिजिट के कोड की जगह क्यूआर स्कैनर की सुविधा दी जाएगी। जीमेल का SMS वेरिफिकेशन काफी आसान है। लेकिन इसके अपने कुछ खतरे भी हैं।

Gmail QR कोड के क्या हैं फायदे?

Gmail हैकिंग पर लगेगी रोक? Google ला रहा QR कोड वेरिफिकेशन, OTP की होगी छुट्टी! 2025

बता दें कि जीमेल हैकिंग का इतिहास काफी पुराना रहा है। इससे बचने के लिए गूगल ने SMS बेस्ड टू फैक्टर अथेंटिकेशन प्रॉसेस शुरू किया था। गूगल की तरफ से इसका खूब प्रचार-प्रसार किया गया। लेकिन बदलते वक्त के साथ SMS बेस्ड टू-फैक्टर अथेंटिकेशन प्रॉसेस कारगर साबित नहीं हुआ है। आज के वक्त में SMS वेरिफिकेशन कोड ट्रैफिक पंपिंग को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही यह हर टेक्स्ट के लिए पैसे कमाने का धंधा बन गया है। स्कैमर ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर को बड़ी संख्या में SMS भेजने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे हर बार इनमें से किसी एक मैसेज के डिलीवर होने पर उन्हें पैसे मिलते हैं।

जीमेल से सीधे कर पाएंगे पेमेंट

Gmail हैकिंग पर लगेगी रोक? Google ला रहा QR कोड वेरिफिकेशन, OTP की होगी छुट्टी! 2025

ऐसी रिपोर्ट हैं कि जल्द जीमेल नई सर्विस शुरू कर सकता है, जिसक मदद से यूजर सीधे अपने जीमेल से पेमेंट कर पाएंगे। दरअसल जीमेल पर मंथली पेमेंट की अपडेट आते हैं। ऐसे में कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए जीमेल से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा सकती है। हालांकि इसकी ज्यादा डिटेल मौजूद नहीं है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस सर्विस को एंड्रॉइड के साथ iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। पर Gmail यूजर्स सीधे ईमेल के टॉप से अपने बिल पे कर सकते हैं।

Leave a Reply